दोस्त बोले- 'हिम्मत मत हारो', पुलिस की गाड़ी में बैठते ही सिसकने लगा यूट्यूबर Manish Kashyap, वीडियो वायरल
यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मनीष कश्यप पुलिस की गाड़ी में बैठकर सिसकता नजर आ रहा है। यूट्यूबर के रोने पर उसके साथी कहते नजर आ रहे हैं कि 'हिम्मत मत हारो, हम सब मिलकर लड़ेंगे'।

यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मनीष कश्यप पुलिस की गाड़ी में बैठकर सिसकता नजर आ रहा है। यूट्यूबर के रोने पर उसके साथी कहते नजर आ रहे हैं कि 'हिम्मत मत हारो, हम सब मिलकर लड़ेंगे'। मनीष कश्यप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जगदीशपुर थाने में किया था सरेंडर 

बता दें कि बीते शनिवार को कोर्ट के आदेश पर बेतिया के महना डुमरी गांव में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी मनीष कश्यप के घर को कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद आरोपी ने जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। आज मनीष पटना लाया गया। जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं जानकारी ये भी है कि पुलिस कोर्ट से मनीष कश्यप की रिमांड मांग सकती है। 

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved