Zomato अब वेज खाने की भी करेगा आपके घर में डिलीवरी, कंपनी ने की नई सर्विस की शुरुआत

    Zomato Starts Pure Veg Service

    फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपने शाकाहारी कस्टमर्स के लिए नई सर्विस शुरु करने का ऐलान किया है. इस सर्विस को आप सभी Pure Veg के नाम से  जान सकते हैं. बता दें कि इस सर्विस के तहत यूजर्स को प्योर वेज खाना उनके घर तक डिलीवर  किया जाएगा. इस संबंध में कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर इसकी जानकारी दी है.

    एक्स पर दी जानकारी

    दीपिंदर गोयल ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि Zomato ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म भारत में 100 फीसदी शाकाहारी आहार का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए ‘शुद्ध शाकाहारी बेड़ा’ (प्योर वेज फ्लीट) भी शुरू कर रहा है.

    इस सर्विस को शुरु करने के पीछे वजह

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोयल ने पोस्ट करते हुए कहा कि दुनियाभर में सबसे अधिक शाकाहारी लोगों की संख्या भारत में है. उन्होंने कहा कि नई सेवाएं ऐसे ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर शुरू की हैं

    कैसे काम करेगी सर्विस

    गोयल ने साझा किया कि ‘शुद्ध शाकाहारी माध्यम’ में मांसाहारी वस्तुओं की पेशकश करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को छोड़कर, विशेष रूप से शाकाहारी भोजन परोसने वाले रेस्तरां का चयन शामिल है.उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका यह कदम किसी भी धार्मिक या राजनीतिक प्राथमिकताओं के लिए नहीं है.

    Zomato  ने बदला अपना फैसला

    बता दें कि पूर्व में कंपनी ने pure veg सर्विस शुरु करने के लिए ग्रीन ड्रेस को लागू में सर्विस देने का ऐलान किया था. लेकिन अब कंपनी ने इस नए फैसले को लेकर इसमें बदलाव पेश किए हैं. यानी सिर्फ लाल रंग की ड्रेस में ही जॉमेटो डिलीव्री पर्सन आपको नजर आने वाले हैं.

    यह भी पढ़े: अब Spam कॉल्स से मिलेगा छुटकारा, बस करना होगा यह काम