Chhattisgarh-Telangana बॉर्डर पर 10 नक्सली गिरफ्तार, एक ट्रैक्टर विस्फोटक बरामद... बड़े हमले की थी तैयारी

    पूछताछ में पता चला कि सभी नक्सलीयों में से 5 तेलंगाना के बीजापुर जिले के अवापल्ली इलाके और 5 छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से वह नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे.

    तेलंगाना की भद्राडी कोट्टूडम पुलिस ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से पांच नक्सली बीजापुल जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक ट्रैक्टर करडेक्स तार और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किए हैं.

    इस साल के सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी

    कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बड़े नक्सली लीडरों के पास ले जा रहे थे. वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ या तेलंगाना में इस साल के सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी कर रहा थे. हालांकि पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

    करडेक्स तार के करीब 90 बंडल बरामद

    इनके पास से बरामद वाहनों की तलाशी में एक ट्रैक्टर में करडेक्स तार के करीब 90 बंडल, 500 डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. वहीं सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि इनमें से 5 तेलंगाना के बीजापुर जिले के अवापल्ली इलाके और 5 छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से वह नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि यह सारा बारूद बड़े नक्सली नेताओं ने मंगवाया था. नक्सलियों का कहना है कि वो उनके पास ही लेकर जा रहे थे. इसका इस्तेमाल हमले के लिए किया जाना था.

    गिरफ्तार नक्सलियों के नाम

    गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के नाम सममैया (36), निवासी- वारंगल जिला, अरेपल्ली श्रीकांत (23), निवासी- वारंगल जिला, रमेश कुम (28), वारंगल जिला का रहने वाला है. सल्लापल्ली (25), निवासी- वारंगल जिला, मुशिकी रमेश (32), निवासी- बीजापुर जिला, बडीसा लालू (22), निवासी- बीजापुर जिला, मदिवी चेतु (21), निवासी- बीजापुर जिला, सोदी महेश (20), निवासी- बीजापुर जिला, सुरेश (25), निवासी- बीजापुर जिला, मेकाला राजू (36), निवासी- वारंगल जिला