वायुसेना के विमान से अमृतपाल के 4 साथियों को भेजा गया असम, 20 मार्च तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

    पंजाब के कोने-कोने में पुलिस की नाकेबंदी देखी जा रही है. जगह-जगह छानबीन और तलाशी जारी है. हर चौराहे पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। कुल मिलाकर पंजाब को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है ताकि अमृतपाल कहीं भाग न सके

    वायुसेना के विमान से अमृतपाल के 4 साथियों को भेजा गया असम, 20 मार्च तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

    पंजाब के कोने-कोने में पुलिस की नाकेबंदी देखी जा रही है. जगह-जगह छानबीन और तलाशी जारी है. हर चौराहे पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। कुल मिलाकर पंजाब को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है ताकि अमृतपाल कहीं भाग न सके और उसे राज्य के भीतर ही गिरफ्तार किया जा सके. फिलहाल हालात ये हैं कि पिछले 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिस गांव में वह छिपा हुआ था, वहां भी पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चलाती रही। रात में पूरे गांव को घेरकर ऑपरेशन चला लेकिन वह एक बार फिर भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसे भगोड़ा साबित कर दिया है।

    20 मार्च तक के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद 

    सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक सोमवार दोपहर तक बढ़ा दी है। राज्य के अधिकारियों ने शनिवार को इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को रविवार दोपहर तक के लिए बंद कर दिया था। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि मोबाईल इंटरनेट 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। 

    वायुसेना विमान से भेजे गए अमृतपाल के 4 साथी

    इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार सिख कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के चार साथियों को रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में लाया गया. पुलिस के एक उच्च अधिकारी के सूत्र ने बताया कि खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के हिरासत में लिए गए चार साथियों को हाल ही में वायुसेना के विशेष विमान से डिब्रूगढ़ लाया गया है. सभी को असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। सूत्र ने बताया कि उनके साथ पंजाब पुलिस की 27 सदस्यीय टीम भी जा रही है, जिसमें आईजी जेल भी शामिल हैं।