Kuno National Park में मादा चीता ज्वाला के शावक ने तोड़ा दम, अब तक तीन की गई जान, जानिए वजह

    नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सिया) ने 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. अब पार्क में कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं. पिछले साल से अब तक 3 चीते और एक शावक की मौत हो चुकी है.

    Kuno National Park में मादा चीता ज्वाला के शावक ने तोड़ा दम, अब तक तीन की गई जान, जानिए वजह

     Cheetah Died:कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर आई है.अब एक चीते के शावक की मौत हो गई है.कूनो पार्क प्रबंधन की निगरानी में यह शावक बीमार पाया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पीसीसीएफ वन्य जीव जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सिया) ने 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. अब पार्क में कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं. पिछले साल से अब तक 3 चीते और एक शावक की मौत हो चुकी है.

    3 चीते और एक शावक हुई मौत

    बता दें कि इससे पहले भी कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत की खबर सामने आ चुकी है..मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां के साथ शरारत करते नजर आए. इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से केंद्र सरकार को राहत दी है. लेकिन अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है.इसमें से छह वर्षीय उदय चीता की पिछले महीने मौत हो गई थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में नामीबिया से लाए गए चीता साशा की भी मौत हो गई है. कूनो नेशनल पार्क में अब तक कुल तीन तेंदुओं की मौत हो चुकी है.

    बता दें, करीब 75 साल बाद देश में चीतों को फिर से बसाने की कवायद के साथ नामीबिया और साउथ अफ्रीका से कुल 20 चीतों को लाया गया था. अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने बाड़े में बंद चीतों को आजाद कराया और देश को चीतों की सौगात दी. वहीं, चीतों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद इन्हें पर्यटकों के लिए भी खोला जाना था, लेकिन लगातार हो रही मौतों के कारण अब इस प्रोजेक्ट के धराशायी होने के आसार हैं.

    कूनो नेशनल पार्क के सूत्रों ने बताया कि जून के अंत तक सुरक्षित बाड़े के बाहर दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी कर ली गई है. मध्य प्रदेश वन्यजीव प्राधिकरण 70 साल पहले भारत में विलुप्त हो चुके चीतों को फिर से लाने के प्रयासों के तहत मध्य प्रदेश कूनो राष्ट्रीय उद्यान के मुक्त-घूमने वाले क्षेत्रों में सुरक्षित बाड़ों से पांच और चीतों को छोड़ने के लिए तैयार है.