अनचाहे मस्सों से आप भी हैं परेशान? तो इन घरेलू नुस्खों से चुटकियों में करें दूर...

    आप भी मस्सों से परेशान हैं तो इन नुस्खों को अपना सकते हैं. यह एक आयुर्वेदिक उपाय है, जिसका इस्तेमाल घर पर कर के निजात पा सकते है.

    अनचाहे मस्सों से आप भी हैं परेशान? तो इन घरेलू नुस्खों से चुटकियों में करें दूर...

    शरीर के अलग-अलग जगहों पर मस्से निकलने लगते हैं. यह चेहरे, हाथ, पैर, पीठ और गर्दन जैसी जगहों पर होने से बहुत बुरा लगता है. अगर आप भी मस्सों से परेशान हैं तो इन नुस्खों को अपना सकते हैं. यह एक आयुर्वेदिक उपाय है, जिसका इस्तेमाल घर पर कर के निजात पा सकते है.

    सेब का सिरका

    सेब के सिरके का प्रयोग करने से आपके मस्से जड़ से खत्म हो जायेंगे, अगर आप तीन दिन तक रोजाना सेब के सिरके को मस्से पर लगायें तो इससे मस्से खत्म हो सकते हैं. सेब के सिरके का प्रयोग करने से मस्से का रंग काला हो जाएगा और त्वचा रूखी होकर निकाल जाएगी. इस प्रक्रिया में जलन हो रही है तो आप एलोवेरा जैल लगा सकते हैं.

    नींबू का रस

    आप नींबू के रस को मस्सों पर लगा सकते हैं, एक कॉटन बॉल लें और इसे नींबू के रस में डुबोकर मस्से पर लगाएं. ऐसा लगातार एक हफ्ते तक करें. कुछ दिनों के बाद आपका मस्सा सुख कर गिर जाएगा.

    कैस्टर ऑयल

    कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से भी आप मस्से खत्म हो सकता है. इसके ऊपर बेकिंग पाउडर भी लगा सकते हैं.

    लहसुन की कलियां

    मस्सों को जड़ से खत्म करने के लिए लहसुन को पीसकर मस्सों पर लगाएं. वहीं, दूसरे उपाय में आप लहसुन के कलियों को मस्सों पर रगड़ें कर भी हटा सकते है. ऐसा करने से मस्सा अपने आप गिर जाएगा.

    आलू का रस

    एक आलू को काटकर मस्से पर दस मिनट तक रगड़ने से मस्सा गिर जाता है. ऐसा आप दस दिन तक कर सकते हैं. वहीं, दूसरे उपाय में सबसे पहले आलू का रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर मस्सों पर लगा सकते है.