Wrestlers Protest: 'मां-बेटियों के बारे में बकवास करता है... तुरंत हो गिरफ्तार', योग गुरु रामदेव का बयान

    जंतर-मंतर पर कई हफ्तों से पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. अब इसे योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) का समर्थन मिला है. बाब का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.

    Wrestlers Protest: 'मां-बेटियों के बारे में बकवास करता है... तुरंत हो गिरफ्तार', योग गुरु रामदेव का बयान

    Baba Ramdev Support Wrestlers: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अब स्वामी बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दे दिया है. योग गुरु (Yoga Guru Baba Ramdev) ने धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा है कि, WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brji Bhushan Sharan Singh) को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.

    'यह बहुत ही शर्मनाक बात है'

    दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का बाबा रामदेव ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि, ' देश के नामी पहलवानों का धरने में बैठना काफी दुखद की बात है. बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगना बहुत शर्मनाक है. ऐसे इंसान को तो गिरफ्तार करके जेल में बंद कर देना चाहिए'

    मां-बहन के बारे में बकवास- रामदेव

    बता दें कि, स्वामी रामदेव का राजस्थान के भीलवाड़ा में योग शिविर है. इस दौरान जब उनसे मीडिया ने पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल किया तो बाब ने ये बात कही. बाबा ने बृजभूषण शरण की ओर इसारा करते हुए ये भी कहा कि, 'वह रोज मां बहन बेटियों के बारे में बकवास करते है. ये बहुत ही निंनदनीय और पाप है.' वहीं बाब ने कहा, 'मैं केवल बयान दे सकता हूं जेल नहीं डाल सकता.'

    बृजभूषण शरण पर क्या है आरोप?

    मालूम हो कि, कई हफ्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है. कई महिला पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर WFI चीफ ने इन आरोपो को नकारा है. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने एफआई दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है.

    'ये अंदोलन खालिस्तान की ओर बढ़ रहा'

    एक तरफ पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बीजेपी सांसद (Brji Bhushan Sharan Singh) इसे लगातार नकारते आ रेह हैं. उन्होंने पहलवानों पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ये आंदोलन अभी दिल्ली से चलकर पंजाब, खालिस्तान और कनाडा की ओर बढ़ रहा है.