बागेश्वर धाम के समर्थन में दिल्ली में निकला मार्च, कपिल मिश्रा बोले- घर वापसी कराने के चलते हो रहा हमला

    Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की अगुवाई में दिल्ली के रोहिणी में शांतिपूर्ण धरना दिया गया.

    बागेश्वर धाम सरकार को लेकर अब मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. नागपुर की संस्था की ओर से धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास के आरोपों के बाद बाबा के समर्थन में कई साधु-संत आ चुके हैं. अब दिल्ली में भी समर्थन में मार्च निकाला गया. इससे पहले भी कई राज्यों में समर्थन में मार्च निकल चुका है. दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने समर्थन में धरने में शामिल हुए, उन्होंने इस दौरान विरोधियों को निशाने पर लिया. 

    कुछ लोगों के पेट में हो रहा दर्द-कपिल मिश्रा 

    कपिल मिश्रा ने भारत 24 से बात करते हुए कहा कि 'बागेश्वर धाम के ऊपर आरोप नहीं लग रहे हैं बल्कि कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है कि बागेश्वर महाराज घर वापसी क्यों करा रहे हैं, वह लव जिहाद के खिलाफ क्यों बोल रहे हैं. जिनके पेट में दर्द हो रहा है वो आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. '

    घर वापसी कराने के बाद लग रहे आरोप- कपिल मिश्रा

    कपिल मिश्रा ने अलग-अलग आरोपों को लेकर कहा कि क्रिसमस से पहले तक कोई आरोप नहीं लग रहे थे जब उन्होंने आदिवासी भाइयों और बहनों की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई इसके बाद इन लोगों की पेट में दर्द हो रहा है. 


    कपिल मिश्रा ने कहा- बागेश्वर महाराज ने कोई चमत्कार का दावा नहीं किया है. इससे पहले खुद धीरेंद्र शास्त्री भी मीडिया के सामने बोल चुके हैं कि वह कोई चमत्कार करने का दावा नहीं करते हैं. 

    साध्वी प्राची भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आईं

    साध्वी प्राची ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री चादर और फादर से नहीं डरेंगे, वह इस परीक्षा में भी पास होंगे.

    आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर कुछ लोगों की ओर से उठाए गए सवालों के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने भी धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए आलोचकों पर निशाना साधा था.

    ये भी पढ़ें- गरीबी से उठकर दुनिया में छा जाने वाले 26 साल के 'धीरू' की पंडित धीरेंद्र शास्त्री बनने की काफी रोचक है कहानी

    क्यों शुरू हुआ धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद ?

    इस मामले में पूरा विवाद नागपुर में अंधविश्वास उन्मूलन समिति की ओर से धीरेंद्र शास्त्री पर सवालों से बचकर भागने के आरोपों के बाद शुरू हुआ. समिति की ओर से दावा किया गया कि उनके सवालों से डरकर धीरेंद्र शास्त्री नागपुर में कार्यक्रम छोड़कर  भाग गए. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री को ओर से इन आरोपों पर कहा गया कि वह भागे नहीं कार्यक्रम तय समय पर खत्म हुआ था.