डैम से 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले FCI इंस्पेक्टर राजेश पर केस दर्ज, पढ़ें

    केस में राजेश विश्वास सहित सब इंजीनियर छोटेलाल ध्रुव व आरएल धवर पर आईपीसी की धारा 430 (Mischief by injury to works of irrigation or by wrongfully diverting water) और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

    छत्तीसगढ़, कांकेर के पंखाजुर स्थित डैम में फोन गिरने पर 21 लाख लीटर पानी बर्बाद किए जाने के मामले में सरकार ने कार्यवाही की है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने फूड सप्लाई विभाग के अफसर राजेश विश्वास सहित दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

    इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस 

    केस में राजेश विश्वास सहित सब इंजीनियर छोटेलाल ध्रुव व आरएल धवर को आरोपी बनाया गया है. जिसमें आईपीसी की धारा 430 (Mischief by injury to works of irrigation or by wrongfully diverting water) और 34 जोड़ी गई है. दोनों धाराएं थाना स्तर पर जमानत वाली हैं. 

    21 लाख लीटर पानी किया गया था बर्बाद

    बता दें कि अफसर ने तीन दिन में करीब 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी बरबाद किया था. यह पानी इतना है कि करीब 1500 एकड़ से ज्यादा खेतों सी सिंचाई हो सकती थी. जब फोन नहीं मिला तो, गांव वालों को जलाशय में उतार कर उसे ढ़ूडा गया. अफसर को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. मामले में जल्द नोटिस जारी किया जाएगा, अगर जांच में सहयोग नहीं होता तो पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.