CSK vs GT: अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल, क्या धोनी को इतिहास रचने से रोक पाएंगे गुजरात के शेर?

    दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 2023 सीजन का खिताबी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

    CSK vs GT : पिछले दो महीने से जिस दिन का इंतजार था वो आज है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 2023 सीजन का खिताबी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा . धोनी की टीम 4 बार की चैंपियन है, जबकि हार्दिक पांड्या आज उनकी कप्तानी में दूसरा खिताब जीतना चाहेंगे. चेन्नई ने गुजरात को हराया, जबकि गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

    कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम ?

    अहमदाबाद में मौसम क्रिकेट के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है, लेकिन हल्की बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया गया है. खेल से एक दिन पहले विक्रम सोलंकी ने कहा है कि पिच के रन बनाने के अनुकूल होने की उम्मीद है.

    धोनी ने सीएसके को 4 बार बनाया चैंपियन 

    महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है. उन्होंने पहली बार 2010 में खिताब जीता था, जबकि 2011, 2018 और 2021 में भी खिताब अपने नाम किया था.अगर चेन्नई चैंपियन बनती है तो धोनी रोहित की बराबरी करेंगे जबकि टीम मुंबई इंडियंस की 5 ट्रॉफी की बराबरी करेगी.

    धोनी आज आईपीएल में 250वां मैच खेलेंगे

    फाइनल में धोनी की यह 11वीं और बतौर कप्तान 10वीं उपस्थिति होगी. यह उनका 250वां आईपीएल मैच है.  धोनी ने इस दौरान सीएसके के लिए 14 सीजन और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए दो सीजन खेले. उन्होंने अब तक 217 पारियों में 39.09 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट से 5,082 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84  है. और उनके नाम पर 24 अर्द्धशतक हैं। वह लीग में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

    चेन्नई का इस सीजन में ऐसा रहा रिकॉर्ड

    आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उसके लीग चरण के 14 मैच हुए. सीएसके ने लीग स्टेज में 8 मैच जीते. एक ही मैच में उसे हार मिली थी जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.। शुरुआती लीग मैचों में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दोबारा कोई बदलाव नहीं किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

    क्या धोनी टीम में करेंगे बड़ा बदलाव?

    गायकवाड़ ने इस सीजन में अब तक गुजरात के खिलाफ खेले गए मैचों में अर्धशतक लगाया है. वहीं, कॉनवे ने भी सीएसके को अच्छी शुरुआत दी है.इसके अलावा शिवम दुबे भी आखिरी के ओवरों में टीम के लिए बड़े हिट लगाने में कामयाब रहे हैं. हालांकि अजिंक्य रहाणे के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसके अलावा अंबाती रायडू और मोईन अली को भी इस सीजन में बल्लेबाजी का मौका बहुत कम मिला है.

    वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर अपनी लय में आ गए हैं. वहीं, तुषार देशपांडे और महिष तीक्षणा भी उनका साथ देने के लिए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और मोइन अली का अनुभव भी सीएसके के काम आएगा. ऐसे में फाइनल मैच के लिए सीएसके की प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बड़ा बदलाव होगा जब तक कि लाइन-अप का कोई खिलाड़ी चोटिल न हो.

    संभावित प्लेइंग इलेवन

    रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महिष तीक्षणा

    क्या है गुजरात का चैंपियन बनने का मास्टर प्लान?

    गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले सीजन में अपने नाम ट्राफी की थी. वहीं टीम ने 16वें सीजन के अपने पहले मैच से दमदार खेल दिखाया है और लीग स्टेज में बड़ी टीमों को हराकर पहले 18 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह पक्की की है. हालांकि क्वालिफायर-1 में उन्हें सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मुंबई के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार वापसी की. शुभमन गिल ने क्वालिफायर में मुंबई के खिलाफ गुजरात के लिए शानदार शतकीय पारी खेली.

    इस सीजन में यह उनका तीसरा शतक था. शीर्ष क्रम में गुजरात के लिए कोई समस्या नजर नहीं आ रही है. गुजरात के मध्यक्रम और निचले क्रम की अधिकांश मैचों में परीक्षा नहीं हुई है. ऐसे में फाइनल में भी इसकी जरूरत न पड़े तो बेहतर होगा. हालांकि इसके लिए शुभमन और साहा जैसे खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाना होगा.

    संभावित प्लेइंग इलेवन

    शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.