महादेव के जयकारों से खुले केदारनाथ धाम के कपाट... 20 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, देखें वीडियो

    पैदल मार्ग और धाम के चारों ओर बिछी बर्फ की चादर की परवार किए बिना ही हजारों की संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच गए. साथ ही कपाट खुलने के शुभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ मंदिर पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना करेंगे.

    केदारनाथ धाम के कपाट सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इस अवसर पर करीब 7 हजार अधिक भगवान शिव के भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं के आगमन पर मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से से सजाया गया. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि मंदिर कितना भव्य लग रहा है, फूलों की सजावट ने मंदिर को आकर्षण का केंद्र बना दिया. 

    सुबह 5 बजे ही कपाट खुलने की तैयारी शुरू हुई

    मीडिया की खबरों के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे ही मंदिर के कपाट खुलने की तैयारी जोरो-शोरो से शुरू हो गई थी. धार्मिक परंपराओं को मानते हुए बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह में विराजमान होकर मंदिर परिसर में पहुंचेगी.

    हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

    बता दें कि पैदल मार्ग और धाम के चारों ओर बिछी बर्फ की चादर की परवार किए बिना ही हजारों की संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच गए. कपाट खुलने के शुभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ मंदिर पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सरकार हर आवश्यक जरूरत को  पूरा करेगी. ताकि उन्हें दर्शन करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए. 

    फूलों से सजा मंदिर  

    एक दिन पहले यानी सोमवार को मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. हालांकि जब मंगलवार की सुबह मंदिर के कपाट खुले तो 7 हजार से अधिक भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया. अब आने वाले छह महीनों तक श्रद्धालु दर्शन के लिए केदारनाथ जा सकते है.