किसने दी बिग बॉस के विनर Elvish Yadav को जान से मारने की धमकी? एक फोन कॉल ने उड़ाए यूट्यूबर के होश

    Elvish Yadav को वजीराबाद गांव से फोन आया और उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. फिलहाल एल्विश ने इस मामले में अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है.

    किसने दी बिग बॉस के विनर Elvish Yadav को जान से मारने की धमकी? एक फोन कॉल ने उड़ाए यूट्यूबर के होश

    Elvish Yadav: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच खबर आई थी कि एल्विश से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके बाद उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कराई.  वहीं, अब ताजा अपडेट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है.

    एल्विश को धमकी भरा कॉल

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश को वजीराबाद गांव से फोन आया था. जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपये की रंगदारी और धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस (Gurugram Police) ने केस दर्ज किया था और आरोपी को पकड़ भी लिया गया है. फिलहाल एल्विश ने अभी तक इस मामले में और कॉल को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है.मालूम हो कि, एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं. इतना ही नहीं वह कई संगीत वीडियो में दिखाई दिए. 

    फेमस यूट्यूबर हैं एल्विश  

    गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश ने इस साल बिग बॉस के ओटीटी में भाग लिया था और विनर बने थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भी उन्हें सम्मानित किया था. बता दें कि, उनके यूट्यूब चैनल में लगभग 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं, व्लॉग्स चैनल में उनके लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर एल्विश को 16 मिलियन से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं. 

    क्या है एलवीश यादव का नेट वर्थ?

    एलवीश यादव (Elvish Yadav) की लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास बंगला और कई महंगी गाड़ियां हैं. एलवीश महीने का 10 से 15 लाख रुपये कमाते हैं. ऐसे में देखा जाएं तो उनकी नेटवर्थ करीब 2-3 करोड़ रुपये है. बताते चलें कि एलवीश यूट्यूबर हैं और उनके यूट्यूब में दो चैनल है जिससे वो कमाई करते हैं. इसके अलावा उनकी खुद की क्लोदिंग ब्रांड भी है जिसका नाम सिस्टम है.