ICC Awards: सूर्या ने रिजवान और रजा को मात देकर जीता T-20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड, ICC ने किया ऐलान

    T20I Cricketer of the Year 2022: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को ICC ने 2022 के लिए T-20 फॉर्मेट का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना.

    ICC Awards: सूर्या ने रिजवान और रजा को मात देकर जीता T-20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड, ICC ने किया ऐलान

    ICC Men's T20I Cricketer of the Year, SURYA: सूर्यकुमार यादव का टी-20 क्रिकेट में जलवा कायम है. अब उन्होंने टी-20 क्रिकेट का साल 2022 का सबसे बड़ा अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सूर्या को ICC ने मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 (ICC Men's T20I Cricketer of the Year) चुना. टी-20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या साल 2022 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

    रजा, रिजवान को पीछे छोड़ा 

    सूर्या ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए ICC का अवॉर्ड अपने नाम किया. 

    एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं सूर्या

    सूर्या ने साल 2022 में 31 मैच में 1164 रन बनाए थे, वह क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में टी-20 में एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे. इसके अलावा टी-20 टीम ऑफ द ईयर में भी सूर्या को ICC ने शामिल किया है, हाल ही में जारी कई गई इस टीम में सूर्या के साथ हार्दिक और विराट का नाम भी मौजूद हैं. 

    महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की तेहलिया ने मारी बाजी 

    तेहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) को ICC ने महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 चुना. उन्हें टी-20 में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए चुना गया. तेहलिया ने 16 मैचों में 435 रन बनाने के साथ 13 विकेट पिछले साल अपने नाम दर्ज किए थे. 

    ये भी पढ़ें- WPL Team Auction: मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद समेत पांच टीमों का ऐलान, अडानी-अंबानी ने लगाई सबसे ज्यादा बोली