WPL Team Auction: मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद समेत पांच टीमों का ऐलान, अडानी-अंबानी ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

    Women's IPL, Womens ipl franchises: महिला IPL की पांच टीमों की नीलामी पूरी हुई. अंबानी ने मुंबई और अडानी की कंपनी ने अहमदाबाद की टीम के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर टीम खरीदी.

    महिला IPL की टीम की आधिकारिक घोषणा हो गई है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए कुल पांच टीमों की नीलामी हुई है. पहले सीजन के लिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरू  टीमें हिस्सा लेंगी.

    बीसीसीआई सचिव जयशाह ने ट्वीट कर टीमों और उनकी कीमत की जानकारी दी है. 

    अडानी ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

    सभी पांच टीमों में सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद के लिए अडानी ग्रुप ने लगाई. इसके बाद रिलायंस ग्रुप की इंडियाविन स्पोर्ट्स ने मुंबई की टीम के लिए सबसे ज्यादा कीमत लगाई. 

    लखनऊ के लिए लगी सबसे कम बोली

    महिला आईपीएल के लिए लखनऊ की टीम की सबसे कम 757 करोड़ रुपये की बोली लगी. लखनऊ की टीम को कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है.

    बीसीसीआई फिर हुआ मालामाल 

    बीसीसीआई को पांचों टीमों से कुल 4669.99 करोड़ रुपये मिले. इससे में सबसे ज्यादा अहमदाबाद की टीम अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड से 1289 करोड़ रुपये, मुंबई की टीम इंडियाविन स्पोर्ट्स से 912.99 करोड़ रुपये, बेंगलुरू की टीम रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स से 901 करोड़ रुपये, दिल्ली की टीम जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट से 810 करोड़ रुपये मिले और लखनऊ की टीम की सबसे कम 757 करोड़ रुपये मिले. 

    4 मार्च से शुरू हो सकता है महिला IPL 

    महिला आईपीएल की शुरुआत 4 मार्च से हो सकती है, पहले सीजन में 22 मैच खेले जा सकते हैं, वहीं पहले सीजन में प्लेयर्स पर्स में 12 करोड़ रुपये रहेंगे. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 6 करोड़, उपविजेता को 3 करोड़ और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे

    जयशाह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महिला IPL ने साल 2008 में शुरू हुए पहले पुरूष आईपीएल की टीम नीलामी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

    ये भी पढ़ें- ICC Awards: सूर्या ने रिजवान और रजा को मात देकर जीता T-20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड, ICC ने किया ऐलान