India-Singapore: भारत का UPI सिंगापुर के PayNow से जुड़ेगा, अब चुटकी में भेज सकेंगे पैसे

    भारत के UPI और सिंगापुर के PayNow के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत होने वाली है. जिसके बाद पैसो का लेन-देन सरल हो जाएगा.

    India-Singapore: भारत का UPI सिंगापुर के PayNow से जुड़ेगा, अब चुटकी में भेज सकेंगे पैसे

    India-Singapore:  भारत में डिजिट भुगतान का सबसे सरल माध्यम यूपीआई (UPI) अब ग्लोबल ब्रांड बन गया है. यानी अब सिंगापुर में भी युपीआई से भुगतान कर सकेंगे. आज यानी 21 फरवरी को पीएम मोदी (PM Modi) सुबह 11 बजे सिंगापुर के PM ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इसके साथ ही भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और  सिंगापुर के PayNow के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत हो जाएगी. 

    कौन करेगा ये  लॉन्चिंग ?

    बता दें कि रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम लिकेंज (Real-time Payment Systems Linkage) की लॉन्चिंग भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन की ओर से की जाएगी. 

    लेन-देन हो जाएगा आसान 

    इस कनेक्टिविटी से सिंगापुर (India-Singapore Connectivity of Money) में रह रहे भारतीय छात्रों, माइग्रेंट वर्कर्स को जबरदस्त फायदा होने वाला है. यूपीआई के जरिए ही सिंगापुर में रह रहे छात्र पेमेंट कर पाएंगे. वहीं अगर किसी माता-पिता को भारत से सिंगापुर पैसे भेजने होंगे, तो वो भी सरल हो जाएगी. 

    NRI को मिलेगा फायदा

    आपको बता दें अभी तक NRI यूपीआई के जरिए भुगतान नहीं कर पाते थे. क्योंकि ये सुविधा केवल भारतीय सिम कार्ड फोन पर ही मिलती थी. लेकिन अब NRI या फिर विदेश में रहने वाले भारतीय को अपने NRE या NRO अकाउंट को इंटरनेशनल सिम के साथ लिंक करना होगा जिसके बाद वे आसानी से UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे.