IPL 2023: वर्कलोड मैनेज करने के लिए ब्रेक लेंगे खिलाड़ी ? रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात...

    भारत को इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप और फिर वनडे वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट खेलने हैं. ऐसे में IPL के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट पर चिंताएं होना लाजमी हैं.

    IPL 2023: वर्कलोड मैनेज करने के लिए ब्रेक लेंगे खिलाड़ी ? रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात...

    IPL 2023 : भारत में 31 मार्च से आईपीएल का बिगुल बजना शुरू हो जाएगा. आईपीएल को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरे सामने आ रही हैं. जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर चोट के कारण रिहैब में हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी हाल ही में ठीक होकर क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं.

    भारत के लिए बड़ा शेड्यूल

    आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो रहा है और इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) और फिर अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (One Day World Cup) खेलना है.

     रोहित शर्मा ने कही यह बात 

    ऐसे में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम होगा. खिलाड़ियों का चोटिल होना भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान मैचों से हटेगा. आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और खुद खिलाड़ियों पर होगी.

    टीम इंडिया ने गंवाया नंबर 1 का ताज

    ऑस्ट्रेलिया से तीसरा और आखिरी वनडे 21 रन से हारने और सीरीज 1-2 से हारने के बाद रोहित ने पत्रकारों से कहा, 'यह चिंताजनक है। हमें उन खिलाड़ियों की कमी खल रही है जिन्हें वास्तव में अंतिम एकादश में होना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'वे (खिलाड़ी) सभी वयस्क हैं इसलिए वे अपने शरीर का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं और अगर उन्हें लगता है कि क्रिकेट बहुत ज्यादा हो रहा है तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों का आराम ले सकते हैं.

    वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए ब्रेक लेंगे खिलाड़ी ?

    आईपीएल 28 मई को समाप्त हो रहा है, भारतीय खिलाड़ियों के पास लंदन के ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलमें खेलने के लिए सिर्फ एक सप्ताह से अधिक का समय है. वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, 'यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है. खिलाड़ियों के पास अब फ्रेंचाइजी के अधिकार हैं, इसलिए हमने उन्हें कुछ हद तक संकेत दिए हैं. अंतत: यह फ्रेंचाइजी का फैसला होगा.