ISRO ने लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट (NVS-01), कारगिल में अमेरिका ने मदद करने से किया था मान

    रॉकेट ने सुबह करीब 10.42 पर उड़ान भरी और करीब 18 मिनट बाद रॉकेट के साथ अटैच पेलोड वाला हिस्सा अलग हो गया था. अब वैज्ञनिक सैटेलाइक को सही से प्लेस करने के लिए ऑर्बिट-रेजिंग मैनुवर परफॉर्म पर नजर बनाए हुए हैं।

    ISRO ने लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट (NVS-01), कारगिल में अमेरिका ने मदद करने से किया था मान

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बेंगलुरु में सोमवार को नेविगेशन सैटेलाइट (NVS-01) लॉन्च कर दिया है। लॉन्च किया गया सैटेलाइट जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल (GSLV-F12)  के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया.

    भारत इसे अपने लिए बड़ी कामयाबी मान कर चल रहा है. बता दें कि यह सैटेलाइट साल 2016 में लॉन्च की गई आईआऱएनडीडी-1जी की जगह लेगा और ये सैटेलाइट अब तक की सातवीं रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (Nav-IC) है. 

    अमेरिका ने कारगिल युद्ध में भारत को जीपीएस सपोर्ट देने से किया था मान 

    साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में पाक सैनिकों की धुसपैठ जानने के लिए भारत ने अमेरिका से मदद मांगी थी, जिस पर अमेरिका ने जीपीएस सपोर्ट देने से इनकार कर किया था. जिसके बाद से भारत खुद का नैविगेशन सिस्टम बनाने में जुटा हुआ.

    2006 से कोशिश कर रहा था भारत 

    भारत इस सैटेलाइट को लॉन्च करना अपने लिए बड़ी कामयाबी मान रहा है.बता दें कि इस सैटेलाइट को बनाने में भारतीय वैज्ञानिक साल 2006 से की कोशिश कर रहे थे. मगर किन्हीं कारणों से यह नहीं हो पा रहा था. 

    सुबह 10.42 पर किया गया रॉकेट लॉन्च 

    मिली जानकारी के अनुसार रॉकेट ने सुबह करीब 10.42 पर उड़ान भरी और करीब 18 मिनट बाद रॉकेट के साथ अटैच पेलोड वाला हिस्सा अलग हो गया था. अब वैज्ञनिक सैटेलाइक को सही से प्लेस करने के लिए ऑर्बिट-रेजिंग मैनुवर परफॉर्म पर नजर बनाए हुए हैं।