MP में वायुसेना के अपाचे हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, अधिकारी बोले- रूटीन ऑपरेशन ट्रेनिंग थी.

    हैलिकॉप्टर जखमौली के रहने वाले किसान ग्यासिंह के खेतों में उतारा गया है. हैलिकॉप्टर देखने के लिए आसपास लोगों का जमावड़ लग गया था. लैंडिंग के वक्त हैलिकॉप्टर में दो पाइलेट मौजूद थे.

    मध्यप्रदेश भिड के थाना नयागांव के इलाके में पड़ते गांव जखमौली में सोमवार को सुबह भारतीय वायुसेना के अपाचे हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.हालांकि इसे लेकर वायुसेना के अधिकारियों ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि उक्त हैलिकॉप्टर की लैंडिंग सिर्फ रूटीन ऑपरेशन ट्रेनिंग के लिए करवाई थी और क्रू व हैलिकॉप्टर दोनों सही सलामत हैं.

    खेतों में करवाई गई लैंडिंग 

    बता दे कि हैलिकॉप्टर जखमौली के रहने वाले किसान ग्यासिंह के खेतों में उतारा गया है. हैलिकॉप्टर देखने के लिए आसपास लोगों का जमावड़ लग गया था. लैंडिंग के वक्त हैलिकॉप्टर में दो पाइलेट मौजूद थे.

    घटना के बाद पहुंचे वायुसेना अधिकारी 

    मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मौके पर वायुसेना के अधिकारी पहुंच गए थे.  ग्वालियर से आए अधिकारियों ने मौके पर हैलिकॉप्टर की जांच भी की. वहीं, एरिया एसपी मनीष खत्री ने कहा है कि सारे मामले के बाद मौके पर पुलिस व जांच एजेंसियां पहुंच गई थी.