LSG vs MI: मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत, अब गुजरात के साथ होगी भिड़ंत, लखनऊ को 81 रनों से मिली करारी हार

    मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 182 रन का टारगेट दिया था. इस मैच में लखनऊ को 81 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के साथ ही लखनऊ का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है.

    आईपीएल के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मुंबई ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की है.मुंबई के गेदबाजो से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस मैच में मुंबई ने पहला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.  मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 182 रन का टारगेट दिया था. इस मैच में लखनऊ को 81 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था.हार के साथ ही लखनऊ का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है.

    लखनऊ के खिलाड़ी 101 ही बना सके रन

    रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इस जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. दूसरे क्वालिफायर में मुंबई का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. यह मैच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी.

    मुंबई के गेंदबाजों के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों का नहीं चला बल्ला 

    मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 40 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया.ओपनर काइल मेयर्स 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. प्रेरक मांकड़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. क्रुणाल पांड्या भी कुछ खास नहीं कर सके. वह 8 रन बनाकर आउट हुए. आयुष बडोनी एक रन बनाकर चलते बने. निकलॉस पूरा खाता भी नहीं खोल सके. दीपक हुड्डा ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए. कृष्णप्पा गौतम 2 रन बनाकर आउट हुए . दीपक हुड्डा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. कृष्णप्पा गौतम 3 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम ऑल आउट होने तक 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी.

    मुंबई के लिए ग्रीन-वढेरा ने खेली शानदार पारी

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इस दौरान कैमरन ग्रीन ने 41 रन की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाया. नेहल बधेरा ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए. सूर्या ने भी दो चौके और छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने 26 रन और टिम डेविड ने 11 रन बनाए. ओपनर इशान किशन 15 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा 11 रन ही बना सके.

    लखनऊ के लिए यश-नवीन की शानदार गेंदबाजी

    लखनऊ के लिए यश ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहसिन खान ने 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया. रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या और गौतम को एक भी विकेट नहीं मिला.