NCP के अध्यक्ष बने रहेंगे Sharad Pawar, कमेटी ने खारिज किया इस्तीफा

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरद पवार (Sharad Pawar) एनसीपी अध्यक्ष बने रहेंगे. NCP कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है. वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं का लगातार हंगामा चल रहा है.

    Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने जब से इस्तीफा दिया है तब से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का लगातार हंगामा चल रहा है. एनसीपी कार्यकर्ताओं शरद पवार से एनसीपी अध्यक्ष बने रहने की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते NCP दफ्तर में आज बैठक बुलाी गई थी. जिसमें NCP कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे (Sharad Pawar Resignation) को नामंजूर कर दिया है. इस फैसले के बाद से ही एनसीपी के ऑफिस के बाहर  जश्न का माहौल है. 

    एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

    एनसीपी की बैठक के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (Prafful Patel) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, 'शरद पावर ने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था. इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. आज कमेटी ने बैठक की और शरद पवार से अनुरोध किया है कि वो पार्टी का नेतृत्व जारी रखें. कमेटी ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है और अब वह इसकी के चलते अपना फैसला लेंगे.'

    सभी कार्यकर्ता फैसले से दुखी और नाराज

    प्रफुल्ल पटेल  ने आगे कहा कि, टशरद पवार के इस्तीफा देने से कई कार्यकर्ता दुखी और नाराज हैं. कई ने तो अपनी भावनाएं हम तक पहुंचाई है. हम लोग लगातार दो-तीन दिन से पावर साहब से मिल रहे थे औक इस्तीफा वापस लेने को कह रहे थे.' उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार पूरे देश के एक सम्मानित नेता है और उनके चाहने वाले हर एक राज्य में हैं.

    कही थी रोटी पलटने की बात 

    बता दें कि, अपने इस्तीफे से पहले मुंबई में आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में शरद पवार ने रोटी पलटने की बात कही थी. शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि रोटी को सही समय पर पलटना चाहिए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो, रोटी कड़वी हो जाती है. वहीं, पवार ने ये भी कहा था कि रोटी पलटने का सही समय अब आ गया है.