× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
PM मोदी से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड', द्विपक्षीय वार्ता में हुए कई समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) 'प्रचंड' भारत के दौरे पर हैं. अपनी भारत यात्रा में आज यानी गुरुवार 1 जून को वह सुबह राजघाट गए और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की.

दोनों प्रधानमंत्रियों ने पाइपलाइन के फेज-2 का किया शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने संयुक्त रूप से रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण किया. दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेलवे कार्गो ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.

पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता  में कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया. इसमें पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे याद है, 9 साल पहले 2014 में पदभार ग्रहण करने के 3 महीने के भीतर, मैंने अपनी पहली नेपाल यात्रा की थी. उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए HIT (Highways, I ways and Transway) सूत्र दिया था. मैंने कहा था कि हम भारत और नेपाल के बीच ऐसे संबंध स्थापित करेंगे कि हमारी सीमाएं बाधा न बनें.'

वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का न्यौता दिया है, मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही नेपाल आएंगे.'

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

पीएम से मुलाकात से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने गुरुवार को नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. 

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved