Rajasthan: पीएम मोदी की जनसभा के बाद सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान, अब इतनी बिजली मिलेगी फ्री, पढ़ें

    मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट फ्री दिए जाएंगे.

    Rajasthan: पीएम मोदी की जनसभा के बाद सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान, अब इतनी बिजली मिलेगी फ्री, पढ़ें

    राजस्थान अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद पीएम गहलोत ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए देर रात एक घोषणा की. जिसमें उन्होंने मध्य वर्क के लोगों को करीब 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की बात कही है. ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों ने बिजली बिलों के स्लैबवार में छूट की मांग की थी. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 

    200 यूनिट तक देना होगा सिर्फ फिक्स चार्ज 

    मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट फ्री दिए जाएंगे. वहीं, 200 यूनिट तक फिक्स चार्ज लिया जाएगा व फ्यूल सरचार्ज और अन्य सभी चार्ज माफ किए जाएंगे. सरकार यह सारा खर्च खुद उठाएगी. 

    महंगाई को देखते हुए लिया गया फैसला 

    मिली जानकारी के अनुसार वोटर्स को लुभाने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है. क्योंकि आने वाले साल में राजस्थान में चुनाव होने हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि यह फैसला महंगाई को देखते हुए लिया गया है. पहले 100 यूनिट तो फ्री दिए जाएंगे, अगले 100 यूनिट में करीब 750 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी.