अब अपनी कन्फर्म टिकट कर सकेंगे ट्रांसफर, इंडियन रेलवे ने लागू किए नए नियम

    आप अपने कन्फर्म टिकट को अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य जैसे माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति या पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

    अब अपनी कन्फर्म टिकट कर सकेंगे ट्रांसफर, इंडियन रेलवे ने लागू किए नए नियम

    अगर आपके पास कन्फर्म ट्रेन रिजर्वेशन टिकट (Reservation Ticket) है, और आप किसी कारण से जाने में असमर्थ हैं, तो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट दे सकते हैं. इस तरह आपको टिकट कैंसिलेशन (ticket cancellation) करने के चार्ज (Charge) नहीं देना होगा और न ही परिवार के सदस्य के लिए नया टिकट लेना होगा. तो आइए जानते हैं कि आप भारतीय रेलवे की इस खास सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं...

    भारतीय रेलवे के नए नियम

    आप अपने कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket)  को अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य जैसे माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति या पत्नी के नाम पर स्थानांतरित (Transferred) कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ट्रेन के समय से 24 घंटे पहले ट्रांसफर किया जा सकता है, उसके बाद नहीं.  इसके लिए आपको एक रिक्वेस्ट देनी होगी. इसके बाद टिकट पर यात्री का नाम हटा दिया जाता है, और जिस सदस्य के नाम पर टिकट ट्रांसफर करना होता है, उसका नाम डाल दिया जाता है.  

    जानें क्या है टिकट ट्रांसफर करने के नियम

    आपको बता दें कि आप सिर्फ एक बार ही टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक अगर किसी यात्री ने अपना टिकट एक बार किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया है, तो वह दोबारा टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकता है. यानी आप सिर्फ एक बार ही टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं.

    ऐसे करें टिकट ट्रांसफर

    टिकट का प्रिंट लेकर आपने पास के रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर जाएं. जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आईडी प्रूफ (ID proof)  जैसे आधार कार्ड (Aadhar card) या वोटिंग आईडी (Voter ID)  कार्ड साथ रखें. उसके बाद काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए आवेदन करें.