एक बार फिर Instagram-WhatsApp की पैरेंट कंपनी करेगी छंटनी, 10 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

    वैश्विक आर्थिक संकट, बढ़ती ब्याज दरों और नियामक चुनौतियों के कारण हाल के दिनों में अल्फाबेट और अमेजन जैसी कंपनियों ने भी छंटनी की है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है.

    Meta Layoffs: फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने नए फिर से छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेटा अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Instagram) से करीब दस हजार लोगों की छंटनी करने जा रही है. वहीं, इससे पहले नवंबर 2022 में भी कंपनी ने 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी.

    कंपनी ने 2020 में जमकर की थी हायरिंग

    जानकारी के मुताबिक, मेटा प्लेटफॉर्म की इस छंटनी के बाद कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 2021 के मध्य के बराबर हो जाएगी. बता दें कि कंपनी ने कोरोना काल (2020) में जबरदस्त हायरिंग की थी. इस भर्ती के बाद कंपनी में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी हो गई. इस छंटनी की जानकारी कंपनी ने LinkedIn के जरिए दी है. जानकारी के मुताबिक एड सेल्स टीम, मार्केटिंग और पार्टनरशिप टीम की छंटनी की जाएगी. 

    मार्क जुकरबर्ग ने छंटनी की दी थी जनकारी

    मेटा के चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zukerberg) ने मार्च में कहा था कि छंटनी का दूसरा दौर अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा, वहीं, उसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. अधिकतर यह छंटनी गैर-इंजीनियरिंग पदों के लिए हैं. हाल ही में कंपनी के टाउनहॉल में मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अप्रैल महीने में चार हजार कर्मचारियों की छंटनी की गई है.

    2022 में 11 हजार कर्मचारियों की हुई थी छंटनी

    मेटा द्वारा यह छंटनी पिछले कुछ महीनों में मंदी, मुद्रास्फीति और डिजिटल विज्ञापन में गिरावट का परिणाम है. जिसमें कोरोना काल में धूम मची थी. मेटा ने रियल्टी लैब्स डिवीजन में अरबों डॉलर का निवेश किया है. जो मेटावर्स विकसित करता है. हालांकि इस इकाई को 13.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके चलते कंपनी ने नवंबर 2022 में अपने 11 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.