जी-7 मीटिंग के लिए हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

    बता दें कि ऐसा करीब 66 साल में पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री हिरोशिमा (जापान) की यात्रा पर गया है. इससे पहले साल 1957 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू हिरोशिमा गए थे.

    जी-7 देशों की मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंच चुके हैं. 66 साल बाद ऐसा हुआ है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थ वाले देशों से मिलेंगे. आखिरी बार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू साल 1957 में हिरोशिमा किए थे.

    हिरोशिमा में होगी मीटिंग

    मिली जानकारी के अनुसार हर साल होने वाली जी-7 मीटिंग बैठक शुरु कर दी गई है. वहीं, पहली बैठक में रूस पर शिंकजा कसने के लिए अहम बातचीत की गई. बता दें कि यूक्रेन का साथ अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, जापान, कनाडा और फ्रांस जैसे देश देतें हैं.

    300 से ज्यादा प्रतिबंद लगाएगा अमेरिका

    मिली जानकारी के अनुसार इस बार की मीटिंग में सभी देशों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति पहुंचे हैं. मीटिंग का मुख्य मुद्दा रूस व यूक्रेन की बीच चल रही जंग रहेगा. वहीं, अमेरिका रूस पर 300 से अधिक प्रतिबंद लगाने की तैयारी में है. अमेरिका मानता है कि रूस से पास ऐसा लड़ाई के लिए साधन नहीं बचेंगे.

    जापान में भारतीयों से मिले पीएम

    पीएम नरेंद्र मोदी के जापान पहुंचने से पहले वहां पर भारतीय मूल के लोगों का तांता लगा हुआ था. जिसके बाद पीएम मोदी भारतीयों से मिले और उनसे बातचीत भी की. इस बाच पीएम मोदी ने बच्चों को खेलाया. सभी भारतीयों के हाथ में भारत का झांडा था.