Rajasthan Politics: कांग्रेस में सुलह, गहलोत और पायलट ने मिलकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात मीडिया को सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सुलह की जानकारी दी. उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ही कांग्रेस के लिए अहम पदों पर हैं

    Rajasthan Politics: कांग्रेस में सुलह, गहलोत और पायलट ने मिलकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

    राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया था. यहां शाम को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोनों नेताओं के बीच मतभेदों को खत्म करने का प्रयास किया, जो सफल रहा.

    दोनों नेताओं के नेतृत्व में होगी कांग्रेस की जीत- केसी वेणुगोपाल 

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात मीडिया को सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सुलह की जानकारी दी. उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ही कांग्रेस के लिए अहम पदों पर हैं. और आने वाली विधानसभा में हमारी पार्टी के ये नेता मिलकर राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ ही पायलट और गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में पार्टी की जीत होगी.