Ram Mandir: PM मोदी करेंगे प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा, 7 दिनों तक पूरे देश में होगा महापर्व

    राम मंदिर के भूतल को मकराना के मार्बल से सजाया जाएगा. एक-दो दिन में फर्श पर मार्बल डालने का काम शुरू हो जाएगा। राम मंदिर के गर्भगृह में तराशे गए पत्थर लगाए जाएंगे.

    अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. निर्धारित तिथि के अनुसार वर्ष के अंतिम दिन निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बड़ी जानकारी दी है. चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक के बाद तय हुआ है कि प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराया जाएगा.

    देशभर में 7 दिनों तक होगा महापर्व 

    चंपत राय ने कहा- राम मंदिर के भूतल और गर्भगृह का काम 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी होगी. दिसंबर से 26 जनवरी 2024 के बीच कार्यक्रम की संभावित तारीख के बारे में प्रधानमंत्री को बताया जाएगा. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि निमंत्रण पत्र तैयार करेंगे. इस पर महंत नृत्य गोपाल दास हस्ताक्षर करेंगे. इसे प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. चंपत राय ने कहा, ग्राउंड फ्लोर का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है. देशभर में 7 दिनों तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पर्व मनाया जाएगा.

    7 दिवसीय उत्सव के लिए संत-धर्माचार्यों से आग्रह

    चंपत राय ने कहा- देश भर में 7 दिवसीय उत्सव के लिए संत-धर्माचार्यों से आग्रह किया जाएगा. उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे अपने-अपने स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा करें.

    ग्राउंड फ्लोर को मकराना के मार्बल से सजाया जाएगा

    चंपत राय ने कहा- राम मंदिर के भूतल को मकराना के मार्बल से सजाया जाएगा. एक-दो दिन में फर्श पर मार्बल डालने का काम शुरू हो जाएगा. राम मंदिर के गर्भगृह में तराशे गए पत्थर लगाए जाएंगे.