Video: बिना किसी सहारे के अपने पैरों पर खड़े हुए Rishabh Pant, स्टाइलिश वॉक करते आए नजर

    ऋषभ पंत अपना नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बिना बैसाखी के चलते हुए दिख रहे हैं. सबसे पहले पंत (Rishabh Pant) स्टिक को फेंकते हैं और फिर चलना शुरु करते हैं. इस वीडियो के पीछे KGF फिल्म का थीम सॉन्ग बज रहा है.

    Video: बिना किसी सहारे के अपने पैरों पर खड़े हुए Rishabh Pant, स्टाइलिश वॉक करते आए नजर

    Rishabh Pant Video: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी समय से फिल्ड से दूर हैं. पिछले साल दिसंबर में उनका एक्सीडेंट  (Rishabh Pant Accident) हो गया था, जिसमें ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद से ही ऋषभ बेड रेस्ट पर चले गए. लेकिन अब क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषभ बिना बैसाखी के चलते (Rishabh Walk Video) नजर आ रहे हैं. 

    बिना किसी सहारे के चले ऋषभ 

    ऋषभ पंत द्वारा शेयर किए गया वीडियो में वो बिना बैसाखी के चलते हुए दिख रहे हैं. सबसे पहले पंत स्टिक को फेंकते हैं और फिर चलना शुरु करते हैं. इस वीडियो के पीछे KGF फिल्म का थीम सॉन्ग बज रहा है. पंत ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी, नो मोर क्रचेज-डे.'

    टेनिस खेलते हुए वीडियो वायरल

    वहीं, पंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस समय पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. वहां उन्हें टेबल टेनिस (Rishabh Pant Playing Table Tennis) खेलते हुआ देखा गया और उनके पास बैसाखी भी नहीं थी. पंत के साथ 3 लोग और है जो टेबल टेनिस में उनका साथ दे रहे हैं. 

    पंत ने देखा था दिल्ली का मैच

    इससे पहले पंत 14 अप्रैल को बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी दिल्ली कैपिटल्स  के साथियों का ट्रेमिंग के दौरान हौसला बढ़ाया था. वहीं 4 अप्रैल को भी पंत दिल्ली और गुजरात का मैच देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे. उन्हें देखकर फैंस काफी खुश नजर आए थे. 

    पिछले साल हुआ था एक्सीडेंट 

    पिछले साल दिसंबर के महीने में पंत दिल्ली से अपने घर रूड़की जा रहे थे. तभी उनका दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया था. उनकी गांड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. पंत को पहले दहरादून के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिर उन्हें मुंबई शिफ्ट कर दिया गया था. सर्जरी के बाद अब पंत धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.