The JC Show: PM नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर क्या-क्या बदला? देखें विशेष कार्यक्रम 'Namotsav'

    आज का 'The JC Show' इस बात पर आधारित है कि पीएम मोदी का 9 साल का कार्यकाल कितना शानदार रहा. भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ जगदीश चंद्रा ने 'The JC Show' में पिछले 9 वर्षों के दौरान कई मुद्दों पर उठे सवाल का जवाब, विशेष कार्यक्रम 'Namotsav 9 Year of Excellence'में विस्तार से जवाब दिए हैं.

    The JC Show: PM नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर क्या-क्या बदला? देखें विशेष कार्यक्रम 'Namotsav'

    The JC Show: 26 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे हो गए हैं. पिछले नौ वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के लगभग हर क्षेत्र में विकास का परचम लहराया है. पिछले नौ वर्षों के दौरान आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में बहुत से बदलाव देखे गए हैं. गरीबों के लिए आवास योजना से लेकर जनधन योजना के सुचारू संचालन, घर-घर एलपीजी कनेक्शन, जन आरोग्य योजना जैसे सैकड़ों कार्यों ने नौ वर्षों के दौरान पीएम के कार्यकाल को अविस्मरणीय बना दिया है.

    आज का 'The JC Show' इस बात पर आधारित है कि पीएम मोदी का 9 साल का कार्यकाल कितना शानदार रहा. भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ जगदीश चंद्रा ने 'The JC Show' में पिछले 9 वर्षों के दौरान कई मुद्दों पर उठे सवाल का जवाब, विशेष कार्यक्रम 'Namotsav 9 Year of Excellence'में विस्तार से जवाब दिए हैं. तो आइए समझते हैं- 

    पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में पीएम मोदी द्वारा देश के लिए सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन क्या रहा? 

    इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि सबसे बड़ा योगदान उनका ये रहा कि उन्होंने भारत को भारत बनाया. देश-विदेश में एक सशक्त राष्ट्र की इमेज क्रिएट की. प्रधानमंत्री पद की खोई प्रतिष्ठा को कायम किया, और पूरे देश में गुड गर्वनेंस के नाते लगा कि एक मजबूत सरकार यहां पर है. दो शब्दों में कहे तो पिछले नौ वर्षों में ' राष्ट्र का नव निर्माण' और नौ वर्षों में 'गरीब का कल्याण' यही दो बातें बताता है कि पीएम ने राष्ट्र के लिए क्या किया, और उनका 9 सालों में देश के लिए क्या कंट्रीब्यूशन रहा. 

    पीएम मोदी मोदी की उपलब्धियों को देखते हुए क्या यह कहा जा सकता है कि अब लड़ाई 2024 की नहीं 2029 की है?

    जवाब- बिल्कुल. जहां तक दिल्ली की गद्दी का सवाल है तो यही दिखाई देता है. कारण ये है कि कोई ऐसा विकल्प नरेंद्र मोदी के सामने नहीं है. कोई ऐसा अल्टरनेटिव लोगों के सामने नहीं है. जो अपने आप को मोदी से बेहतर कैंडिडेट अपने आप को प्रूव कर सके. वो लगभग असंभव है. मुझे तो लगता है 2029  नहीं बल्कि 2034 मानिए, 2039 मानिए, अभी तक हम हम सेफली कह सकते है 2024 की लड़ाई एक सिंबोलिक लड़ाई है. असली लड़ाई 2029 की है.

    पिछले कार्यकाल के पांच साल और इस कार्यकाल के 4  साल में क्या बेसिक फर्क आप देखते हैं? 

    जवाब- शुरुआती कार्यकाल के दौरान पीएम ने व्यवस्था में परिवर्तन किया. पीएम ने अपने थिंकटैंक के साथ बैठकर ब्रेनस्टॉर्म सेशन उन्होंने किए. उन पांच सालों के दौरान पीएम ने कई रोडमैप तैयार किए. पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने कागज पर योजनाओं और रोडमैप का एक रूप दिया. इसके बाद इन चार सालों में उसे धरातल पर उतारा जा रहा है. यही बेसिक फर्क है, दोनों कार्यकाल का. 

    क्या आप इस बात से सहमत है कि 'ब्रांड इंडिया' नौ सालों में देश-विदेश में और मजबूत हुआ है? 

    जवाब- बिल्कुल. ब्रांड इंडिया पिछले नौ सालों के दौरान काफी मजबूत हुआ है पूरे संसार में. अगर देश की बात करें तो नरेंद्र मोदी राष्ट्र नायक हैं. हृदय सम्राट हैं, आज भी देश में 10-12 करोड़ की जनसंख्या ऐसी है जो मोदी के लिए मरने-मारने को तैयार हैं. विदेशों की बात करें तो वो एक ग्लोबल लीडर बन चुके हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया हमने देखा कि एक छोटे राष्ट्र का प्रधानमंत्री उनका पैर छू रहा है, और संसार का सबसे मजबूत व्यक्ति अमेरिकन प्रेसिडेंट पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांग रहा है. बॉटम टू टॉप मोदी एक ब्रांड बन चुका है, ना केवल भारत में बल्कि भारत के बाहर भी. 

    The JC Show के विशेष कार्यक्रम 'Namotsav 9 Year of Excellence'का पूरा एपिशोड नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर देखें.

    इसे भी पढ़ें- The JC Show: PM मोदी ने मन की बात के प्रचार के लिए रेडियो को क्यों चुना?