Tik Tok Ban: खतरनाक है टिकटॉक ! एक के बाद एक कई देशों ने लगाया बैन

    भारत, कनाडा और डेनमार्क के बाद अब ब्रिटेन, न्यूजीलैंड,और अमेरिका ने भी टिकटॉक पर बैन लगा दिया है. आखिर ऐसा क्या हुआ ?

    Tik Tok Ban: चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक एक बार फिर विवादों में आ गया है. सुरक्षा कारणों के चलते टिक टॉक लगातार अलग-अलग देशों में बैन किया जा है. भारत, कनाडा और डेनमार्क के बाद अब ब्रिटेन ने टिकटॉक पर बैन (Tik Tok Ban in Britain) लगा दिया है. 

    अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता

    दरअसल टिकटॉक ऐप को खतरनाक माना जा रहा है. जिसके चलते इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बीच न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका ने भी इस ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत जैसे देश भी ऐसा कर चुके है. 

    यूजर्स के डाटा को करती है शेयर 

    आपको बता दें कि टिक टॉकयूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है लेकिन ये एप्लीकेशन यूजर्स के डाटा को शेयर करती है जिनमें ब्राउजिंग हिस्ट्री से लेकर लोकेशन और बायोमेट्रिक जानकारियां शामिल है. इन जानकारियों को कंपनी चीनी सरकार के साथ साझा कर रही है. 

    लाखों रुपए कमा रहें लोग

    बता दें कि टिक टॉक ठीक उसी तरह से काम करता था जिस तरह से आज इंस्टाग्राम और फेसबुक काम कर रहे हैं. यूजर्स इस पर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं और इसकी वजह से सेलिब्रिटी बन गए हैं. साथ ही इसके जरिए लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं.