UP Assembly New Rules: चार दिन के सदन में इन चीजों पर रहेगा बैन, जानें क्यों 66 साल बाद बदले नियम?

    UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा सत्र की नई नियमावली के तहत इस बार सदन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसी के साथ किसी को भी दस्तावेज को फाड़ने की अनुमति भी नहीं होगी.

    UP Assembly New Rules: चार दिन के सदन में इन चीजों पर रहेगा बैन, जानें क्यों 66 साल बाद बदले नियम?

    UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार यूपी में विधानसभा का नजारा कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है. दरअसल, 66 साल बाद योगी सरकार (Yogi Government) ने नए नियमों को संचालित किया है. पिछले साल इन बदलावों को अनुमति मिल गई थी और इस सत्र में इन्हें लागू कर दिया गया है. इसके तहत कोई भी विधायक सदन में हंगामे के दौरान दिखने वाले किसी भी प्रकार के झंडे, पोस्टर और बैनर नहीं ले जा सकते हैं.  इससे पहले हमेशा विपक्ष सदन में बैनर-पोस्टर लहराकर विरोध जताते रहे हैं. 

    मोबाइल फोन पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध

    यूपी विधानसभा सत्र की  नई नियमावली के तहत इस बार सदन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसी के साथ किसी को भी किसी तरह के दस्तावेज को फाड़ने की अनुमति भी नहीं होगी. वहीं, सदन में इस बार सत्र के दौरान महिलाओं को को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी. बता दें कि चार दिनों तक वाले इस विधानसभा सत्र के दूसरे दिन (29 नवंबर) यूपी की योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश (Supplementary Budget 2023-2024) करेगी. 

    प्रश्नोत्तर के नियमों में भी बदलाव

    नई नियमावली (UP Assembly New Rules) के मुताबिक अब विधानसभा सत्र में सदस्यों को अध्यक्ष पीठ (आसन) की तरफ पीठ करके नहीं बैठेंगे और ना ही उन्हें खड़े होने की अनुमति होगी. इसके अलावा सदस्यों पर अध्यक्ष पीठ तक जाने के लिए भी रोक लगाई गई है. अगर कोई भी जरूरी काम होगा तो पीठासीन अधिकारी के जरिए  अध्यक्ष  को पर्ची भेजी जाएगी. वहीं, प्रश्नोत्तर के नियमों में भी बदलाव किया गया है. 

    विधानसभा सत्र में किस दिन क्‍या होगा?

    यूपी शीतकालीन सत्र की शुरुआत 28 नवंबर से होगी और पहले दिन मंगलवार को सदन के सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा. दूसरे दिन 29 नवंबर को अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों और  औपचारिक कार्य आदि को  सदन के पटल पर रखा जाएगा. दोपहर 12:30 के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी और अनुपूरक बजट को पास कराया जाएगा. सत्र 1 दिसंबर को समाप्त होगा.