कर्नाटक में मतदान शुरू, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग.... BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

    कर्नाटक के विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 113 सीटें हासिल करना जरूरी है. वहीं, बता दें कि नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

    कर्नाटक में मतदान शुरू, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग.... BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. चुवान के अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वतंत्र चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

    बहुमत के लिए कितनी चाहिए सीट?

    पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, जनता दल (सेक्युलर) ने भी पूरी ताकत के साथ प्रचार किया. बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, वहीं कांग्रेस ने भी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का दावा किया है. विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 113 सीटें हासिल करना जरूरी है.

    जानिए कितने हैं वोटर्स और मतदान केंद्र

    बता दें कि कर्नाटक में 58,545 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य हैं. राज्य में 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 शारीरिक रूप से अक्षम हैं और 12,15,920 80 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं.