Watch Video: अचानक आपकी स्कूटी में घुस जाए सांप तो कैसे निकालेंगे? यह रहा देशी तरीका

    UP Snake News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक की स्कूटी में सांप घुस गया. इसका पता चलने पर युवक की हालत खराब हो गई, क्योंकि सांप स्कूटी के हैंडल पर आ गया.

    हरदोई, भारत24 डिजिटल डेस्क: हम आम इंसानों का सांप-बिच्छू समेत अन्य पशु-पक्षियों से वास्ता पड़ता ही रहता है. खासतौर से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ तो ऐसा अक्सर होता है.  सांप वैसे तो पहले हमला नहीं करते हैं, लेकिन बिच्छू की प्रवृत्ति खतरनाक होती है. वहीं, सांप हमला नहीं भी करें तो भी 99 प्रतिशत लोग सांप से डरते हैं. ऐसे में अगर आपकी स्कूटी में चलने के दौरान सांप घुस जाएं तो आप क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब आपके पास नहीं है तो हम दे रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिछले दिनों चलती स्कूटी में सांप निकलने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने कैसे अपनी स्कूटी से सांप को बाहर निकाला? यहां पर हम पूरा वाकया डिटेल में बता रहे हैं. 

    भीड़ जुटी पर पर नहीं जुटा पाया कोई हिम्मत

    उससे पहले जानते हैं कि यह पूरा वाकया है क्या? हुआ यूं कि हरदोई का रहने वाला युवक विवेक यादव शहर से नौकरी करके घर लौट रहा था. इस दौरान युवक की स्कूटी में सांप निकल आया. यह सांप हैंडल तक आ गया तो युवक हड़बड़ा गया और स्कूटी साइड में लगाकर दूर जाकर खड़ हो गया. रास्ते में स्कूटी पर सांप देखकर सैकड़ों की भीड़ जुट गई. इस बीच डरा-सहमा सांप स्कूटी के वाइजर में जाकर छिप गया. इसके बाद स्कूटी से बाहर किसी तरह सांप को बाहर निकाला गया. 

    नहीं ली जान, सांप को जंगल में छोड़ा

    हरदोई के ईश्वरीपुरवा का रहने वाला विवेक यादव शहर से नौकरी करके लौट रहा था तभी उसकी स्कूटी में सांप प्रवेश कहर गया. विवेक ने स्कूटी रोकी और नीचे देखा तो एक सांप उसकी स्कूटी पर था. इस दौरान जैसे ही उसने स्कूटी खड़ी की तो सांप स्कूटी के वाइजर में घुस गया.  इसके बाद डरे-सहमे विवेक ने साहस जुटाते हुए अपनी स्कूटी को नजदीक के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर ले जाकर खड़ा किया. इसके बाद पतली लकड़ी की मदद से सांप को स्कूटी से बाहर निकला. इसके बाद विवेक ने सांप को जंगल मे छोड़ने के लिए एक बोरी में बंद कर ल‍िया और जंगल के हवाले कर दिया.