दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट, लोगों को गर्मी से मिली राहत

    दिल्ली एनसीआर में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. लोग पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान थे. हालांकि बुधवार को मौसम में आए बदलाव ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत दी.

    दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज,  तापमान में गिरावट, लोगों को गर्मी से मिली राहत

    Weather Update: दिल्ली एनसीआर में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. लोग पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान थे. हालांकि बुधवार को मौसम में आए बदलाव ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत दी. शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश देखने को मिली.

    मौसम ने ली करवट 

    पिछले कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में बुधवार को पड़ रही भीषण गर्मी पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला. कई राज्यों में भारी बारिश हुई और पहाड़ों पर ओले गिरे. इससे उत्तर-पश्चिमी हवाओं की ठंडक के चलते दिल्ली में बिना बारिश के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. ज्यादातर जगहों पर पारा चार से आठ डिग्री तक रहा.

    ऐसा रहा आज दिनभर का मोसम

    आज गुरुवार को दिन भर कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे. लेकिन शाम तक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं रेवाड़ी में ओले गिरे. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.अनुमान है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

    8 डिग्री सेल्सियस तापमान में आई गिरावट 

    दिल्ली में बुधवार सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है. कहीं बारिश तो नहीं हुई, लेकिन रिज, जाफरपुर, नरेला और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बूंदाबांदी दर्ज की गई. दिन भर हवा चलती रही. बीच-बीच में धूप भी निकली, लेकिन बादलों की आवाजाही भी जारी रही. इससे दिन के तापमान में एक दिन पहले की तुलना में आठ डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.