Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बरस रहे हैं बादल... चली तेज हवा, जानें IMD का अपडेट

    इस साल पहले अप्रैल में लोगों को बारिश देखने को मिली थी. वहीं मई में भी बारिश (Rain Alert) का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

    Weather Update Today: उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है.  पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान लोगों को अब राहत मिली है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश आज भी जारी है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (Rain Delhi-NCR) में तेज हवा और बारिश देगी जा रही. आसमान में घने बादल भी छाए हुए हैं. 

    अभी और होगी बारिश

    इस साल पहले अप्रैल में लोगों को बारिश देखने को मिली थी. वहीं मई की शुरूआत में और अब आखिरी समय में भी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी और बारिश होगी.

    छिटपुट बारिश चलती रहेगी

    पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली- एनसीआर में मौसम बदला है. . मौसम विभाग के अनुसार अब दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मई के अंत तक ये सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि बारिश में तेजी नहीं देखी जाएगी यह छिटपुट चलती रहेगी.

    नई दिल्ली के मौसम का हाल

    मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. वहीं, मई महीने के आखिरी दिनों में तापमान 37 डिग्री या उससे कम दर्ज किया जा सकता है. वहीं एजेंसी के मुताबिक, आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी में आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं ऊंचे पर्वतीय इलाकों में आज कहीं बर्फबारी भी हो सकती है.

    एनसीआर में छाए बादल

    राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां आज सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में तो बारिश भी हो रही है, वहीं हवा और बिजली भी कड़क रही है. मौसम विभाग का दावा है कि गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. वहीं सुबह 10 बजे के बाद बारिश होगी.