wrestlers' protest: पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर में होगी 'महापंचायत', तय किए जाएंगे नए प्लान

    भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता नरेश टिकैत ने बुधवार 31 मई को बताया कि गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

    WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लगातार समर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के खाप और किसान समूहों के प्रतिनिधि गुरुवार (1 जून) यानी आज मुजफ्फरनगर में मिलकर बहलवानों के जारी विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे.

    आज होगी महापंचायत

    भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता नरेश टिकैत ने बुधवार 31 मई को बताया कि गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसमें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धमकी और यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर चर्चा होगी. इस महापंचायत में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली की विभिन्न खापों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चल रहे पहलवानों के खिलाफ भविष्य की रणनीति तय करना है.

    50 खापों ले सकते हैं भाग

    बता दें कि नरेश टिकैत की टिप्पणी से एक दिन पहले यानी की मंगलवार (30 मई) को साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान अपने ओलंपिक और विश्व पदकों को गंगा नदी में विसर्जित करने सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार पहुंचे थे. लेकिन खाप और किसान नेताओं के समझाने पर उन्होंने पदक नहीं विसर्जित किए. जानकारी के मुताबिक इस महापंचायत में करीब 50 खापों के हिस्सा लेने की उम्मीद हैं.