Wrestler Vs WFI: 5 राज्यों के खाप नेता पंचायत में हुए शामिल, राष्ट्रपति मुर्मू व गृहमंत्री शाह करेंगे मुलाकात

    नरेश टिकैत ने कहा- सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है. जैसे आरोप बृजभूषण पर लगे हैं, ऐसे मामलों में पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर लेती है. मगर अभी तक बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने गलत है.

    पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें अब खुलकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने को लेकर बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर, शोरम में अपनी महापंचायत जारी रखेंगे. वहीं, जल्द किसान नेता राकेश टिकैत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. गुरुवार को महापंचायत में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत भी पहुंचे थे. 

    पहलवान इंटरनेशनल कुश्ती फेडरेशन के आगे रखेंगे मुद्दा- राकेश टिकैत 

    मीडिया से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को इंटरनेशनल कुश्ती फेडरेशन के आगे भी रखा जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि वह सरकार से उम्मीद करते हैं कि महिला पहलवानों के साथ हुए अन्याय पर उचित कार्रवाई की जाएगी. देश का सर गर्व से ऊंचा करने वाली महिला पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा. 

    बृजभूषण को सरकार बचा रही- नरेश टिकैत 

    न्यूज एजेंसी से बातचीत में नरेश टिकैत ने कहा- सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है. जैसे आरोप बृजभूषण पर लगे हैं, ऐसे मामलों में पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर लेती है. मगर अभी तक बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने गलत है. 

    पंचायत में पांच राज्यों के खाप नेता पहुंच 

    मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व राजस्थान के भी खाप नेता व पंचायतें पहुंची थी. सरकार से नाराज पहलवान गंगा में अपने मैडल प्रवाह करने गए थे, जिन्हें मैने रोका. सरकार को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है, जल्द इस पर फैसला लें, वरना सरकार को बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.