YouTube New CEO: अब भारतीय के हाथों में यूट्यूब की कमान, Google में भी कर चुके हैं काम

    यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के नील मोहन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. नील मोहन यूट्यूब के पहले ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें प्रमोशन के बाद सीईओ बनाया गाय.

    YouTube New CEO: दुनिया की सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) की कमान अब  भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन संभालेंगे.  कंपनी की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के नील मोहन( Neal Mohan) को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    गूगल में किया था काम

     नील मोहन यूट्यूब के पहले ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें प्रमोशन के बाद कंपनी के सीईओ की कमान सौंपी गई है. वो  YouTube में  मुख्य उत्पाद अधिकारी (Chief Product Officer) के बाद अब सीईओ बनाए गए हैं. इससे पहले मोहन Google में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) और वीडियो विज्ञापन थे. साल 2015 में वह यूट्यूब केअधिकारी बने थे.

    इस सूची में हुए शामिल 

    CEO का पदभार संभालते ही मोहन Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, आईबीएम के अरविंद कृष्ण और एडोब के शांतनु नारायण के साथ भारतीय मूल के वैश्विक तकनीकी प्रमुखों की सूची में शामिल हो गए हैं.

    कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने में अहम रोल

    मोहन ने YouTube के कुछ सबसे बड़े प्रोडक्ट्स के लॉन्च में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसमें इसकी मेंबर्स सर्विस YouTube Red भी शामिल है. इसके अलावा मोहन ने YouTube की ट्रस्ट और सेफ्टी टीम का नेतृत्व भी किया जो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कंटेंट को कंट्रोल करने वाली नीतियों और कम्युनिटी गाइडलाइंस को देखती है.