Go First Crisis: गो फर्स्ट की फ्लाइट्स फिर हुई कैंसिल, जानें किस दिन तक बंद रहेंगी उड़ाने

    GoFirst ने अब अपनी उड़ानें 4 जून तक रद्द कर दी हैं. गो फर्स्ट ने सबसे पहले 3 मई को अपनी उड़ानें बंद की थी. एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया है.

    Go First Crisis: गो फर्स्ट की फ्लाइट्स फिर हुई कैंसिल, जानें किस दिन तक बंद रहेंगी उड़ाने

    वित्तीय संकट में फंसी एयरलाइन GoFirst ने अब अपनी उड़ानें 4 जून तक रद्द कर दी हैं. गो फर्स्ट ने सबसे पहले 3 मई को अपनी उड़ानें बंद की थी. वहीं, ताजा ऐलान के बाद किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन की उड़ानें को ठप हुए एक महीना हो जाएगा. एयरलाइन ने 2 मई को घोषणा की थी कि वह 5 मई तक तीन दिनों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर रही है. एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया है.

    एयरलाइन ने ट्वीट करके दी जानकारी

    एयरलाइन ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि GoFirst की निर्धारित उड़ानें 4 जून, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को उनके टिकट की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू करेगी.

    DGCA के साथ GoFirst कर रही है चर्चा

    वित्तीय संकट से जूझ रहे गो फर्स्ट ने सोमवार को डीजीसीए के साथ बैठक की और एयरलाइंस के रिवाइवल प्लान पर चर्चा की. कंपनी के पुनरुद्धार के लिए सोमवार को गो फर्स्ट के अधिकारियों ने डीजीसीए के अधिकारियों से मुलाकात की है. इस बैठक में कंपनी को दोबरा उड़ान शुरू करने की योजना पर चर्चा की.

    क्या है गो फर्स्ट का वित्तीय संकट

    GoFirst ने नकदी की कमी का हवाला देते हुए 3 मई, 2023 से अपनी उड़ानें बंद कर दी थी. कंपनी ने इंजन मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी को खराब इंजन देने का आरोप लगाया है. देश में सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी गो फर्स्ट (Go first) ने दिवालिया होने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में अर्जी दी हैं.