Joshimath: पहले से ही धंस रही जमीन, अब सड़कें-घर-गाड़ियां बर्फ की चादर से ढके, आ सकती है तबाही !

    भारी बर्फबारी के चलते जोशीमठ में 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी के साथ तीन दिन हल्की बारिश भी हो सकती है.

    Joshimath: पहले से ही धंस रही जमीन, अब सड़कें-घर-गाड़ियां बर्फ की चादर से ढके, आ सकती है तबाही !

    Joshimath: पहाड़ी इलकाो में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है. इस बीच उत्तराखंड का जोशीमठ पहले से प्राकृतिक आपदा भू-धंसाव के खतरे को झेल रहा है. वहीं अब गुरुवार से जोशीमठ में भारी बर्फबारी (Joshimath Snowfall) शुरू हो गई है. जिसने लोगों की आफत और बड़ा दी है. इस बर्फबारी के कारण वहां के हालात और बिगड़ सकते हैं. 

    जोशीमठ में अलर्ट जारी

    भारी बर्फबारी और बिगड़ते मौसम के चलते जोशीमठ में 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी (Joshimath Weather Update) के साथ तीन दिन हल्की बारिश भी हो सकती है. बीते दिनों भी जब बारिश हुई थी तो जोशीमठ के लोगों परेशानी उठानी पड़ी थी. यहां लोग बिना छत के रहने पर मजबूर हो गए है. विभाग के मुताबिक, यहां  23 जनवरी के बाद बर्फबारी तेज हो सकती है.

    लगातार धंस रहे घर 

    बता दें कि जोशीमठ में जनवरी के पहले सप्ताह से सरकारी आंकड़ों के अनुसारस भूमि धंसने के कारण 280 से अधिक इमारतों में दरारें आ गई थी. जिनकी संख्या पिछले 2 दिन के अंदर 849 हो गई हैं. इस बीच अब बर्फबारी और बारिश के कारण घरों में दरारें और ज्यादा गहरी हो सकती हैं और जमीन धंसने का खतरा भी बढ़ जाएगा.

    मैदानी क्षेत्रों में  बढ़ी ठंड

    विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलकों में भी दिखाई देगा, ऐसे में मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है. 23 से 26 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक जोरदार बारिश और बर्फबारी की होगी, ऐसे में राज्य सरकार, शासन और जिला प्रशासन ने सतर्क रहने को कहा है.