गोल्डन टेंपल के पास हुए ब्लास्ट की जांच के लिए NIA-NSG टीमें अमृतसर पहुंची, पंजाब में अलर्ट

    एनएसजी की टीम घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट कर रही है और पूरे इलाके में छानबीन में जुटी है. इससे पहले एनआईए की टीम ने घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट भी किया था. वहीं, गृह मंत्रालय (MHA) भी इस मामले में सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.

    पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टैंपल के पास हेरिटेज रोड पर हुए दो धमाकों के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि एनआईए की टीम के बाद मंगलवार सुबह एनएसजी की टीम भी हेरिटेज रोड पहुंच गई है.

    एनएसजी की टीम घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट कर रही है और पूरे इलाके में छानबीन में जुटी है. इससे पहले एनआईए की टीम ने घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट भी किया था. वहीं, गृह मंत्रालय (MHA) भी इस मामले में सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. गृह मंत्रालय ने पूरे मामले पर पंजाब के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट आज शाम तक डीजीपी को भेजनी है.

    हेरिटेज मार्ग पर हुए बम धमाकों के मामले में पुलिस अभी कारणों तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस आतंकी हमला, या किसी की शरारत या निजी कारण तीनों तथ्यों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. लेकिन एनआईए और एनएसजी की एंट्री से आतंकी साजिश की आशंका बढ़ गई है.  हालांकि दोनों ही टीमों ने फिलहाल मीडिया से बात करने से इनकार किया है.

    डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही बम के बारे में कुछ कहा जा सकता है. पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों एनएसजी, एनआईए और एफएसएल के साथ मामले की जांच कर रही है.

    एनआईए की टीम ने सोमवार रात हेरिटेज मार्ग पर जांच कर रही फॉरेंसिक टीम से भी मुलाकात की थी. फॉरेंसिक टीम द्वारा अब तक जांच में मिली जानकारी पर भी गौर किया गया. एनआईए भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची थी. 

    पंजाब पुलिस ने साफ कर दिया है कि बम विस्फोट के लिए डेटोनेटर का इस्तेमाल नहीं किया गया. लेकिन आईईडी के इस्तेमाल से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस फिलहाल हर एंगल से इसकी जांच कर रही है, ताकि सच सबके सामने आ सके.