Viral News: अचानक नल से निकलने लगा 'दूध', लोगों ने भरी बोतले; जानें सच है या अफवाह

    Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सरकारी नल से सफेद पानी निकलने लगा. ऐसे में दूध समझकर लोग इसे पीने लगे और बोतलों में भरने लग गए.

    Viral News: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों कंटेंट शेयर किए जाते हैं. इंटरनेट पर शेयर किए जाने वाले कुछ वीडियो फेक तो कुछ सही भी होते हैं. कुछ वीडियो लोगों का दिमाग खराब कर देती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं जिसे देख लोग चौंक जाते हैं.  इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा, जिसमें अचानक सरकारी नल (Government Tap) से सफेद पानी निकलने लगा तो ऐसे में दूध की अफवाह लोगों के बीच फैल गई और नल के पास भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लिहाजा, लोगों ने इसे दूध मानकर पीना भी शुरू कर दिया. 

    सरकारी नल से निकला दूध!

    दरअसल ये मामला यूपी के जनपद मुरादाबाद (UP News) के थाना बिलारी के रोडवेज के पास का है. यहां एक सरकारी नल से अचानक सफेद पानी निकलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिर ये अफवाह उड़ने लगी की नल से दूध निकल रहा है तो लोग बोतलों, बाल्टी और थैली लेकर पहुंचे और भरने लगे गए. भगवान शिव का चमत्कार समझकर लोगों ने 'ओम नमः शिवाय' के जयकारे भी लगाने शुरू कर दिए. 

    घंटों नल से निकला सफेद पानी

    घंटों तक नल से सफेद पानी निकलता रहा. कुछ लोगों ने इस केमिकल रिएक्शन भी बताया लेकिन अंधविश्वासी लोग इस दूध समझकर पीने लगे. पानी न तो खारा था न ही किसी प्रकार की कोई गंध थी. फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि पानी निकालने की क्या वजह थी. लेकिन विज्ञान के मुताबिक ये लोगों के शरीर में समस्याओं को पैदा कर सकता है इसलिए इसे नहीं पीना चाहिए. वहीं. जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली जो उन्होंने मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से हटाया गया और नल को बंद करा दिया.